Encounter between security forces and terrorists in Baramulla

    Loading

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Terrorists and Security Forces) हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बोमई क्षेत्र के नाथीपोरा इलाके में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया था।


    उन्होंने कहा कि खोज अभियान मुठभेड़ में तब तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

    कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा “दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल एक विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में घेर लिया गया है।” पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)