Asaram
File Photo

    Loading

    जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने आसाराम की जमानत याचिका (Asaram Bail plea) पर सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिये स्थगित कर दी है। उसने हरिद्वार में आयुर्वेदिक उपचार कराने के लिये अंतरिम जमानत मांगी है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जोधपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती आसाराम का इलाज फिलहाल जारी रहेगा।

    न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति देवेन्द्र कछवाहा की पीठ ने बृहस्पितवार को मामले की सुनवाई 21 मई तक स्थगित कर दी और नयी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

    एम्स द्वारा जारी आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में उसका कोविड-19 का इलाज और पृथकवास की अवधि पूरी होने देने की सलाह दी गई है। जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम को राजस्थान में अपने आश्रम में नाबालिग बच्ची से बलात्कार के लिये 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। (एजेंसी)