CORONA

Loading

पटना: बिहार (Bihar) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,140 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,965 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 93.87 फीसदी हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 (Covid-19) से मरनेवालों की संख्या राज्य में बढ़कर 944 हो गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 1,226 लोग मुक्त हुए हैं और इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,007 हो गई।

बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 93.87 फीसदी हो गई जो कि शुक्रवार के 93.79 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। राज्य में अब 11,014 लोगों का इलाज चल रहा है। बु

बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से पटना में तीन लोगों की मौत हुई। वहीं बांका और मुंगेर में दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि अररिया और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के 226 मामले पटना से सामने आए। इसके बाद भागलपुर से 64 मामले सामने आए। राज्य में सबसे ज्यादा पटना में 30,436 संक्रमण के मामले आए हैं।(एजेंसी)