IPS officers helping police personnel fight covid-19

Loading

मालदा. पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक आईपीएस अधिकारी अपने चिकित्सकीय ज्ञान का फायदा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल अपने कर्मियो को दे रहे हैं। मालदा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एच एम रहमान ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करने से पहले एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी। रहमान ने पीटीआई-भाषा को मंगलवार को बताया कि वह पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरा के प्रोत्साहन के बाद पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने लगे है। रहमान उन पुलिसकर्मियों को सलाह और परामर्श देने का काम करते हैं जो फील्ड ड्यूटी पर जाते हैं।

उन्होंने बताया कि मालदा जिले में 250 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और इनमें से 201 अब स्वस्थ हैं। 156 ड्यूटी पर भी आ चुके हैं। रहमान ने कहा, ‘‘ हमने यह सुनिश्चित किया कि सेवा में ज्यादा उम्र के कर्मियों को इस समय अग्रिम मोर्चे पर तैनात न किया जाए। और जो वायरस से संक्रमित थे, उनके लिए मेरा काम था कि उनके मनोबल को ऊंचा रखा जाए। मैंने उनसे सभी एहतियात बरतने को कहा और मैं नियमित तौर पर इन लोगों से बात करता था।” रहमान ने इस साल फरवरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) में तैनात हुए हैं।(एजेंसी)