Ladakh Clash, Martyr Naib Subedar Mandeep Singh

Loading

पटियाला. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए नायब सुबेदार मंदीप सिंह के पार्थिव शरीर का बृहस्पतिवार को पंजाब के पटियाला में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिले के उनके पैतृक सील गांव में उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

मनदीप की मां, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे ने उन्हें सलाम किया। तिरंगे में लिपटे 39 वर्षीय मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर को जब उनके गांव लाया गया, तो ‘शहीद अमर रहे’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे हवा में गूंज उठे। पूरा माहौल गमगीन था।

तिरंगा पकड़े हुए ग्रामीणों, विशेष रूप से युवाओं को सैन्य वाहन पर पुष्पवर्षा करते देखा गया, जिसमें सैनिक के पार्थिव शरीर को लाया गया था। मंदीप के नाबालिग बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। पंजाब के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और अकाली विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, सेना, पुलिस और नगर निकाय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंदीप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मंदीप सोमवार को चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में शहीद हुए 20 सैनिकों में से एक थे। (एजेंसी)