Lalu Prasad yadav
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव Representational pic

Loading

नयी दिल्ली/रांची. चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Case) में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को शनिवार रात रांची (Ranchi) के एक अस्पताल में इलाज कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली स्थित एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया, “उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है।”

चारा घोटाला मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद (71) का झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विभिन्न रोगों का इलाज चल रहा था।

रिम्स के निदेशक डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद ने इससे पहले कहा था, “लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया। उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिये दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया है।”