US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में कम से कम सात और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 259 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि सात लोगों में से चार लोग अंजाव जिले के हैं, जिसमें शुक्रवार तक कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं था। इसके अलावा तिरप में दो और ईटानगर में एक मामला सामने आया है। निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि सभी नए मामले उन पृथक-वास केंद्रों में सामने आए हैं, जहां अन्य राज्यों से लौटे लोगों को अलग रखा गया है। जाम्पा ने बताया कि शनिवार को तवांग जिले में संक्रमित हुए एक व्यक्ति को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस व्यक्ति को 14 दिन तक घर में रहने और अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा गया है। इस बीच, असम के डिब्रूगढ़ में राज्य से लौट रहे एक कोरोना योद्धा की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह आईसीएमआर प्रयोगशाला में नमूने देने गया था। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतक के परिजन और मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘तेजू जनरल अस्पताल के चालक एवं कोरोना योद्धा संगपुला तायो की कोविड-19 ड्यूटी के दौरान त्रासदपूर्ण हादसे में मौत हो जाने की घटना से दु:खी हूं। मैं उनके परिजन एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।” अरुणाचल प्रदेश में इस समय 182 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 76 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 26,569 नमूनों की जांच की गई है।(एजेंसी)