शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज को लगेगा कोरोना का टीका, खुद ट्वीट कर दी जानकरी

Loading

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संकट के बीच बड़ी राहत की ख़बर आई है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण का परीक्षण (Third Phase Trail) शुरू होने वाला है. तीसरे दौरा के परीक्षण का पहला टिका शुक्रवार 20 नवंबर को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) को लगेगा. जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी. 

अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, “पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में कल सुबह 11 बजे भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोनो वायरस वैक्सीन कोवाक्सिन परीक्षण खुराक मुझे दिया जाएगा. परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से अपना नाम दिया है.”

ज्ञात हो कि देश में पांच कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू है. जिसमें भारत बायोटेक की कोवाक्सिन और ऑक्सफ़ोर्ड की बनाई वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंच गई है. कोवाक्सिन के तीसरे चरण में पुरे देश के अंदर 45000 लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें हरियाणा के अंदर 600 लोगों को परीक्षण की खुराक दी जाएगी.