NARENDRA-MODI

Loading

भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज बिहार (Bihar) के चुनावी रणक्षेत्र में खूब गरजे। अपनी आज के दिन के आखरी रैली के दौरान उन्होंने भागलपुर (Bhagalpur) से लोगो को इस त्यौहार में लोकल सामान ही खरीदें। इसके साथ ही भागलपुर की रैली में PM मोदी ने ‘आत्मनिर्भर बिहार’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के नारे को भी दोहराया। 

आइये देखते हैं कि बिहार के भागलपुर की रैली में PM मोदी ने क्या-क्या कहा: 

  • आज PM मोदी ने त्योहारों के वक्त में लोकल सामान ही खरीदने की पैरवी की. 
  • इसके साथ ही उन्होंने भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि मिलकर कोशिश से ही बिहार बनेगा आत्मनिर्भर.
  • उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही विकास के एजेंडे को भी आगे रखा. 
  • उन्होंने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना बेहद जरूरी. 
  • उन्होंने कहा यह भी बताया कि पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किमी। के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए.
  • PM मोदी ने बताया कि बिहार में गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं.
  • PM मोदी ने कहा कि बिहार के कई शहर बसे हैं गंगा के किनारे, अब ‘वाटर वे’ को भी किया जाएगा बिहार शुरू. 
  • MSP को लेकर भी PM मोदी ने विपक्ष को घेरकर उन्हें अफवाह फैलाने से बाज आने को कहा.
  • उन्होंने कहा की बिहार में पहले की सरकारों ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं किया और बदले में हमेशा झूठे वादे ही किए हैं.
  • उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अभी अनुच्छेद 370 से लेकर राम मंदिर और सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने में जुटी हैं. 

गौरतलब है कि आज  बिहार विधानसभा के चुनावी दंगल में PM  मोदी की सभाओं का पहला दिन था। आज उन्होंने  बिहार के सासाराम, गया और भागलपुर में अपनी चुनावी सभाएं की हैं। वैसे भी बिहार के पहले चरण के लिए आने वाले 28 अक्टूबर को मतदान होना है। फिलहाल आगे भी PM मोदी की चुनावी सभाएं होनी है।