Punjab Congress chief asked party leaders to join online campaign on May 28

Loading

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 28 मई को एक ऑनलाइन अभियान में शामिल होने की अपील की जिसमें केंद्र सरकार से गरीब परिवारों के खातों में 10-10 हजार रुपये जमा करने की मांग की जाएगी। जाखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने और मोदी सरकार का ध्यान गरीबों की हालत की ओर आकृष्ट करने की अपील की है।

पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस 28 मई को ‘स्पीक अप’ अभियान की शुरुआत करेगी जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के सामने गरीबों, प्रवासियों, छोटे कारोबारियों और मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन अभियान चलाएंगे।(एजेंसी)