election
election

Loading

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में आठ नगर निगमों (Municipal Corporations), 109 निगम परिषदों (Municipal Councils) और नगर पंचायतों (Municipal Panchayat) के चुनाव 14 फरवरी को कराये जाएंगे। राज्य चुनाव कार्यालय ने यह जानकारी दी। पंजाब के राज्य निर्वाचन आयुक्त जगपाल सिंह संधू (Jagpal Singh Sandhu) ने बताया कि मतगणना 17 फरवरी को होगी। संधू ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) नगर निगमों एवं परिषदों के क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव में आ गयी है । उ

न्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहेगी। नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी को शुरू होगी और उसकी आखिरी तारीख तीन फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच चार फरवरी को होगी और पांच फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। चुनाव प्रचार अभियान 12 फरवरी को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।

संधू ने बताया कि आठ नगर निगमों के लिए 400 सदस्य और 109 निगम परिषदों/ नगर पंचायतों के लिए 1902 सदस्यों का चुनाव होगा।(एजेंसी)