राजस्थान कांग्रेस में फिर दो फाड़, पार्टी विधायक ने मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला

Loading

जयपुर: राजस्थान में पंचायत और जिला परिषद के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में एक बार फिर उथल पुथल शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास से कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने अपनी ही सरकार में शिक्षा मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष पर गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला है. मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शिक्षामंत्री पर काम नहीं करने और चक्कर लगवाने को लेकर हमला बोला है।

विधायक मीणा ने अपने पोस्ट में लिखा, “कल बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष जी के द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की गई उसको मेनै सुना उसमें जो विधायकों के द्वारा जनता की किस प्रकार सुनवाई करनी है यें सब अध्यक्ष जी बता रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं एक विधायक होने के नाते एक सवाल शिक्षा मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष महोदय से पूछना चाहूंगी कि विधायकों द्वारा जनता की समस्याओं को जब आपको बताया जाएंगा तो उसके लिए इस कोरोना काल में कितनी बार आपके बंगले पर आना पड़ेगा । और इसके बाद भी क्या यह सुनिश्चित है कि उनके कार्य होंगे या फिर उनके द्वारा दी गई चिट्ठी पत्रि को कचरा पात्र में डाल दिया जाएगा …???”

 

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के नेतृत्व में कैबिनेट की कल एक अहम बैठक आयोजित की गई बैठक में जनहित में बहूत…

Posted by Indira Meena on Tuesday, December 8, 2020