Another death from Corona, number of 27 new positives-1,027 patients

Loading

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को छह और लागों की मौत हो गयी जिसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है। राज्य में 224 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19756 हो गयी जिनमें से 3640 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जोधपुर में चार कोटा और उदयपुर में एक एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई।इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है।

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है जबकि जोधपुर में 57, भरतपुर में 39, कोटा में 24,अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 30 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये। इनमें प्रतापगढ में 48,पाली में 33, जयपुर में 31,अलवर में 23, जालौर में 18 बीकानेर में 12, भरतपुर में 8,दौसा—अजमेर—झुंझुनूं में 7—7, राजसमंद में 6,कोटा में 5,बारां—उदयपुर में 4—4,टौंक—भीलवाडा में 3—3, चूरू, डूंगरपुर में एक एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (एजेंसी)