सुशील मोदी राज्यसभा के लिए चुने गए निर्विरोध

Loading

पटना: राज्यसभा की सीट पर हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) निर्विरोध चुन लिए गए है. 14 दिसंबर को होने वाले उप चुनाव में विपक्षी दलों ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा.

ज्ञात हो कि मोदी सरकार में मंत्री रहे और एलजेपी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की आठ अक्टूबर को मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद इस सीट पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. 

राज्यसभा में बिहार से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा

जीत के बाद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा, “बिहार सरकार में मुझे जो ज़िम्मेदारी मिली उसे पूरी ईमानदारी से निभाया, अब राज्यसभा में बिहार से जुड़े मुद्दे उठाता रहूंगा.

चार सदनों पर पहुँचने वाले पहले नेता

सुशील मोदी भाजपा के पहले नेता बन गए हैं, जो लोकसभा, राज्य सभा, विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य बाने हैं. 1990 में वह पहली बार चुनाव जीत पर बिहार विधानसभा पहुंचे, इसके बाद 2004 में लोकसभा के सांसद बने, 2005 से 2020 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे, वहीं अब राज्यसभा के सदस्य बने हैं.