Rs 20 lakh help to family of deceased BJP leader in terrorist attack

Loading

कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में बुधवार को आतंकियों ने हमला कर बांदीपोरा भाजपा जिला अध्यक्षशेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब तीनों अपने दुकान पर बैठे हुए थे. हमले में घायल होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. 

हमले की जानकरी देते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘ आतंकियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद बारी की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गयी. उनकी दुकान बांदीपोरा थाने के पास है.’ 

वही कश्मीर पुलिस ने घटना की जानकरी देते हुए कहा, ‘ आतंकवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता वसीम बारी पर बांदीपोरा में गोलीबारी की. इस अंधाधुंध गोलीबारी में वसीम बारी, उनके पिता बशीर अहमद और उनके भाई उमेर बशीर घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से तीनों की मौत हो गई.’

भाजपा नेताओं ने जताया दुःख 
आतंकियों द्वारा भाजपा नेता की हत्या किये जाने पर अन्य नेताओ ने शोक और संवेदना जताई है. पार्टी के महासचिव राम माधव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ बांदीपुरा में आतंकवादियों द्वारा युवा भाजपा नेता वसीम बारी और उनके भाई की हत्या से हैरान और दुखी. बारी के पिता जो एक वरिष्ठ नेता भी घायल हुए थे. यह 8 सुरक्षा कमांडो के बावजूद.  परिवार के प्रति संवेदना.

वहीँ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘ नरम लक्ष्यों की तलाश में असंतुष्ट आतंकवादियों ने इस क्रूर हमले को अंजाम दिया। कश्मीर के बांदापोरा जिला अध्यक्ष वसीम बारी उनके भाई और पिता नही रहे.’