Death toll from Corona in the US crossed 3,000, not even during 9/11 in one day
File

Loading

पटना. बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या मंगलवार को 54 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 291 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8,050 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बिहार में संक्रमण से अबतक जिन 54 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, पटना एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, राज्य में अबतक 1,69,401 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6,027 मरीज ठीक हुए हैं।