Today, 28,498 new cases of corona, the number of patients crossed nine lakhs.
File Photo

Loading

पटना. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 404 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर जिले में दो लोगों की मौत की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अबतक तक राज्य में 90 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से पटना में 12, दरभंगा, नालंदा, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, सीतामढ़ी एवं वैशाली में तीन-तीन, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, मधुबनी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर एवं शिवहर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नये मामले प्रकाश में आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए कुल 11,860 संक्रमितों में पटना के 1003, भागलपुर के 590, बेगूसराय के 528, मधुबनी के 504, मुजफ्फरपुर के 489, सिवान के 482, मुंगेर के 408, समस्तीपुर के 373, रोहतास के 371, नालंदा के 369, नवादा के 360, कटिहार के 357, दरभंगा के 356, खगडिया के 327, पूर्णिया के 310, गोपालगंज के 309, औरंगाबाद के 287, पश्चिम चंपारण के 282, भोजपुर के 276, सुपौल एवं गया के 275-275, जहानाबाद के 273, सारण के 267, सहरसा के 265, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली के 245-245, बांका के 243, बक्सर के 240, मधेपुरा के 217, कैमूर के 208, किशनगंज के 200, शेखपुरा के 170, सीतामढी के 153, अररिया के 138, लखीसराय के 142, अरवल के 120, शिवहर के 99 तथा जमुई जिले के 104 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,57,896 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 8,765 मरीज ठीक हुए हैं। (एजेंसी)