FARMERS

    Loading

    जींद: विरोध के नाम पर किस हद तक जाया जा सकता है, इसका सीधा प्रमाण हरियाणा के जींद में देखने  को मिला है। जहां कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जाट किसान नेताओं ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसके तहत अब भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के समर्थकों के घरों में अपने  बेटे – बेटियों की शादी नहीं करेंगे। रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा में आयोजित सभा में इस बात का ऐलान किया गया। 

    संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अब भाजपा-जेजेपी समर्थकों के घरों में अपनी बेटा-बेटियों की शादी की शादी नहीं करेंगे। जहां हम रिश्ता करने जाएंगे उनसे पहले पूछेंगे कि, वह परिवार भाजपा या जजपा का समर्थक तो नहीं है। अगर वह दोनों दलों के समर्थक निकलते हैं तो, उनके यहां रिश्ता नहीं किया जाएगा।