Voting started for gram panchayats in Rajasthan
File Photo

Loading

जयपुर. राजस्थान में 947 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान बूथों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक होगा उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी।(एजेंसी)