Corona continues to wreak havoc in Odisha, 2,182 new cases surfaced, 67 more patients die
File

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) में बृहस्पतिवार को कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 434 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,20,017 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,755 पर पहुंच गई।

संक्रमण के नए मामलों में से 249 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए। खुर्दा जिले में 54, अंगुल में 45 और सुंदरगढ़ में 41 नए मामले सामने आए। कोविड-19 से गंजाम में तीन तथा खुर्दा और नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में अभी 4,815 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,13,394 मरीज ठीक हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 5.32 प्रतिशत है।