Corona test
File Photo

    Loading

    भुवनेश्वर. ओडिशा में कोविड-19 (Covid-19) के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,636 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 58 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 3,34,107 हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.24 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले 18 जिलों में सामने आए और 58 में से 34 नए मामले पृथक-वास केन्द्रों में और अन्य 24 मामले पहले संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

    गंजाम, गजपति, कंधमाल और नबरंगपुर कोविड-19 मुक्त जिले हैं, यहां वायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार से राज्य में वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1,914 बनी हुई है। कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की अन्य बीमारियों की वजह से भी मौत हुई है, जिनसे वे पहले से पीड़ित थे। राज्य में अभी 562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है।

    अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 81.67 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इस बीच, पुरी के ‘स्वर्गद्वार अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर’ में 56 वर्षीय एक अधिकारी की शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाया था। पुरी जिला मजिस्ट्रेट समर्थ वर्मा ने बताया कि उनकी मौत के उचित कारण का पता लगाया जा रहा है और कटक में विशेषज्ञों का एक दल उनके शव का पोस्टमार्टम कर रहा है।(एजेंसी)