counting
File Photo

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) में तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। बालासोर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजद विधायक विष्णु चरण दास के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुए।

दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था। भाजपा (BJP) ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता (Madan Mohan Datta) के बेटे मानस कुमार दत्ता को और तीर्तोल से राजकिशोर बेहरा को उम्मीदवार बनाया, वहीं कांग्रेस (Congress) ने तीर्तोल सीट पर हिंमाशु भूषण मलिक को उतारा तथा बीजद ने दिवंगत विधायक विष्णु दास के बेटे विजयशंकर दास को मैदान में उतारा। कांग्रेस ने बालासोर से ममता कूंडू को उम्मीदवार बनाया, वहीं बीजद ने इस सीट पर स्वरूप दास पर भरोसा जताया।(एजेंसी)