Firecrackers Seized

Loading

ब्रह्मपुर (ओड़िशा). ओड़िशा के गंजाम जिले में शनिवार को अवैध विनिर्माण इकाइयों से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये गये और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी पी के साहू ने बताया कि अस्का थाना क्षेत्र के नलबंता गांव में अवैध पटाखा विनिर्माण इकाइयों पर छापे के दौरान यह जब्ती की गयी।

उन्होंने कहा, “दिवाली त्योहार से पहले हमने विभिन्न अवैध पटाखा विनिर्माण इकाइयों से 70 लाख रूपये मूल्य के पटाखे जब्त किये हैं जो ट्रकों में लदे हुए थे।”

अधिकारी ने बताया कि इस काम में लगे तीन लोग गिरफ्तार किये गये जबकि बाकी भाग गये। उनके अनुसार एक दर्जन से अधिक ऐसी इकाइयों का पता चला है और दिवाली तक छापे जारी रहेंगे। गंजाम जिला प्रशासन ने कोविड-19 के चलते इस साल पटाखों के उत्पादन एवं विक्रय पर रोक लगा दी है और लोगों से बिना आतिशबाजी के त्योहार मनाने की अपील की है। (एजेंसी)