odisha

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 2,019 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,68,364 हो गई। इसके अलावा 14 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 1,135 तक पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 1,168 नए मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए हैं। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 851 लोग संक्रमित मिले है। अधिकारी ने कहा कि खुर्द जिले में सबसे अधिक 283 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कटक से 150, अंगुल से 129 और मयूरभंज से 111 नए मामले सामने आए। ओडिशा में फिलहाल 22,949 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 2,44,227 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।