Corona Virus

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha Corona Updates) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 2,267 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,55,353 हो गए। 

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,933 पर पहुंच गई।  

    ओडिशा में अब 12,244 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,41,123 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले खबर आयी थी कि सात सेवकों सहित जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रीधाम के कपाट बाहर से आने वाले लोगों के लिए बंद किए जा सकते हैं।

    वहीं भारत में कोरोना पूरी तरह से तांडव मचा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,84 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,72,085 पहुंच गई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)