69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    भुवनेश्वर:ओडिशा (Odisha) में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 6,019 नए मामले सामने आए तथा 43 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब संक्रमण के कुल 8,31,129 मामले हैं तथा अब तक 3,123 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से नए 3,397 मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि 2,622 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। 

    उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 71,312 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 8,836 लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,56,641 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 68,778 नमूनों की जांच की गई। 

    इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम ने बीमार लोगों के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इसी तरह कटक नगर निगम ने उन छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने वाले हैं। (एजेंसी)