anirban Lahiri jointly placed 10th with a brilliant card of 64

कोच विजय दिवेचा से सलाह लेने का असर उनके खेल पर दिखा जिससे उन्होंने पहले दो दौर के आपने स्कोर 69, 71 में काफी सुधार किया।

Loading

पुंटा काना (डोमिनिकन गणराज्य). भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) पीजीए टूर पर 2018 के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां तीसरे दौर में बोगी रहित आठ अंडर 64 का कार्ड खेल कर कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप (Corales Puntacana Championship) में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गये। कोच विजय दिवेचा से सलाह लेने का असर उनके खेल पर दिखा जिससे उन्होंने पहले दो दौर के आपने स्कोर 69, 71 में काफी सुधार किया।

दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर थे लेकिन अब उनका स्कोर 11 अंडर का है। कट हासिल करने वाले एक अन्य भारतीय अर्जुन अटवाल ने तीसरे दौर में तीन अंडर का कार्ड खेला और वह कुछ छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर है। एडम लांग (64) 17 अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर है।  (एजेंसी)