ethiopian-walelegn-dethrones-belihu-to-win-airtel-delhi-half-marathon-in-course-record

उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

Loading

नयी दिल्ली.  इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन (Amedework Walelegn) ने हमवतन अंदामलाक बेलिहू (Andamlak Belihu ) को रोमांचक मुकाबले में हराकर रिकार्ड 58 मिनट 53 सेकंड के रिकार्ड समय के साथ एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (Airtel Delhi Half Marathon) जीती । बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था । उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21 . 09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की । अभी आयोजकों ने आधिकारिक टाइमिंग की घोषणा नहीं की है । तोक्यो ओलंपिक में 3000 स्टीपलचेस के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के अविनाश साबले ने एक घंटा 30 सेकंड का समय निकाला । कोरोना महामारी के बीच एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन भारत में पहला वैश्विक खेल आयोजन है । (एजेंसी)