pv-sindhu-news-retirement-heres-former-indian-professional-badminton-player

दरअसल, हाल ही में पीवी पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) ने ट्वीट करते हुए लिखा 'डेनमार्क ओपन अंतिम था, मैं रिटायर हो रही हूं।'

Loading

मुंबई. भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) अपने खेल के जरिये हमेशा सबको हैरान कर देती हैं। लेकिन, इस बार उनके एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, हाल ही में पीवी पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘डेनमार्क ओपन अंतिम था, मैं रिटायर हो रही हूं।’ उनके इस ट्वीट से सब लोग कयास लगा रहे थे कि वह अब खेल से संन्यास ले रही हैं। लेकिन, इसके साथ एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह निगेटिविटी, थकान, डर और अनिश्चितता से रिटायरमेंट ले रही हैं, न कि खेल से।

पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं पिछले कुछ समय से अपनी भावनाओं को जाहिर करने के बारे में सोच रही थी। मैं मानती हूं कि मैं इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रही हूं। यह इतना गलत लगता है, आप जानते हैं। यही कारण है कि मैं आज आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने किया है।’ 

सिंधु (PV Sindhu) ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, ”यह मानती हूं कि आप इसे पढ़ते वक्त चौंक गए होंगे या भ्रमित होंगे, लेकिन जब तक आप इसे पूरा पढ़ेंगे, तब आप मेरे विचारों को समझेंगे और उम्मीद करती हूं कि मुझे सपॉर्ट भी करेंगे।’

सिंधु (PV Sindhu) ने यह ट्वीट कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए किया था।  पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) के इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था। कई लोगों को लगा की पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) संन्यास ले रही हैं।  हालांकि पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) का पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही लोगों को पूरी बात पता चली। 

सिंधु (PV Sindhu) ने अपने ट्वीट में आगे लिखा ‘यह महामारी मेरे लिए आंख खोलने वाली रही। मैं विरोधियों से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। पुरजोर ताकत के साथ आखिरी शॉट लगा सकती हूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है, मैं फिर कर सकती हूं, लेकिन नजर न आने वाले इस वायरस को कैसे शिकस्त दूं, जिसने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है। घर में रहते महीनों हो गए और हर बार बाहर जाने के लिए हम खुद से सवाल करते हैं। इन सभी चीजों का एहसास करते हैं और ऑनलाइन इतनी दिल टूटने वाली कहानियां पढ़ीं कि अपने आप से सवाल करने लगी हूं कि हम कहां जी रहे हैं। डेनमार्क ओपन में भारत की अगुआई नहीं करना आखिरी स्‍ट्रॉ था।’

25 साल की सिंधु (PV Sindhu) ने आगे लिखा, ‘आज, मैंने अशांति की इस वर्तमान स्थिति से रिटायर होने का फैसला किया है। मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से रिटायर होती हूं। मैंने अज्ञान से रिटायर होने का विकल्प चुना। इससे भी अहम बात यह है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से रिटायर होना चाहती हूं।हमें इससे पीछे नहीं हटना चाहिए, हमें बेहतर तरीके से तैयार होने की जरूरत है। हमें एक साथ वायरस को हराना है। आज हम जो चुनेंगे, वह हमारे भविष्य और आने वाली पीढ़ी को परिभाषित करेगा। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते।’

पी.वी.सिंधु (PV Sindhu) ने अपने पोस्ट के आखिर में कहा, ‘मैंने शायद आप लोगों को मिनी हर्ट-अटैक दिया, लेकिन इस वक्त अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि इससे मुझे आप लोगों का ध्यान पाने की जरूरत थी।’