shubhankar-sharma-67th-in-irish-open-aaron-rai-takes-2-shot-lead-dubai-duty-free-bhullar-misses-cut

शुभंकर (Shubhankar Sharma) अब बिलकुल नीचे संयुक्त 67वें स्थान पर है।

Loading

बालीमेना (उत्तरी आयरलैंड).  भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा (Shubhankar Sharma) ने दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन के तीसरे दौर में चार बोगी व एक डबल बोगी कर दी और वह एक भी बर्डी नहीं लगा सके जिससे उन्होंने छह ओवर 76 का कार्ड खेला।

शुभंकर (Shubhankar Sharma) अब बिलकुल नीचे संयुक्त 67वें स्थान पर है। भारतीय मूल के ब्रिटेन में जन्में आरोन रॉय (Aaron Rai) ने अंतिम दौर से पहले एक स्ट्रोक की बढ़त हासिल कर ली है और वह अपने दूसरे यूरोपीय टूर खिताब की ओर बढ़ रहे हैं।

तीसरे दौर में रॉय आस्ट्रेलिया के मैवरिक एंटक्लिफ के साथ संयुक्त बढ़त बनाये थे लेकिन उन्होंने तीसरे दौर में 67 का कार्ड खेला। रॉय ने अपना पहला यूरोपीय टूर खिताब 2018 में हांग कांग ओपन में जीता था। एक अन्य भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर कट हासिल करने में चूक गये थे। (एजेंसी)