thailand-open-Satwiksairaj Rankireddy and Ashwini Ponnappa -mixed-doubles-semifinals

भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के अंतिम चार में जगह पक्की की।

Loading

बैंकॉक. सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Toyota Thailand Open badminton tournament) के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 18-21, 24-22, 22-20 से मुकाबला जीत कर अंतिम चार में जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना शीर्ष वरीय थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा ।(एजेंसी)