IIT Kharagpur joins Canadian University for doctoral program

    Loading

    कोलकाता. वैश्विक स्तर तक पहुंचने के अपने अभियान के तहत आईआईटी-खड़गपुर ने एक संयुक्त ‘डॉक्टोरल डिग्री प्रोग्राम’ (जेडीपी) शुरू करने के लिए कनाडा के अल्बर्ट विश्वविद्यालय से हाथ मिलाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान करना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को छह महीने से एक साल के लिए कनाडा के अल्बर्ट विश्वविद्यालय में शोध करने का मौका मिलेगा। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 के बाद और अधिक रणनीतिक तरीके से सक्रिय होना होगा।”