India Corona Updates
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,584 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,98,214 हो गई जबकि 206 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,181 हो गई।

    राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 94,677 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी जिसके बाद संक्रमण की दर 12.24 प्रतिशत हो गयी। अब तक कुल 2,12,20,925 नमूनों की जांच हो चुकी है। तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 1,775 नये मामले दर्ज किए गए, इसके बाद त्रिशूर में 1,373 और कोल्लम में 1,312 मामले सामने आए।     

    वीणा जॉर्ज के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 17,856 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 25,93,625 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,23,003 हो गयी है।(एजेंसी)