india corona
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 11647 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28.09 लाख पहुंच गई जबकि 112 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 12060 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

    विभाग ने बताया कि राज्य में हालांकि बीमारी से एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक नए मामलों से ज्यादा बनी हुई है और रविवार को 12459 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 2690958 हो गई है।

    विभाग के अनुसार, संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले तिरुवनंतपुरम जिले से सामने आए जहां 1600 नए मरीज मिले जबकि एर्नाकुलम में 1461 और कोल्लम में 1219 मरीज मिले।

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा, “जो लोग आज संक्रमित पाए गए उनमें से 54 मरीज राज्य के बाहर से यहां आए थे जबकि 10982 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमारी की चपेट में आए। 554 अन्य मरीजों में बीमारी के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। संक्रमित मरीजों में 58 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।”

    उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 107474 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अब तक कुल 21961374 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिलहाल 10.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 105936 मरीज उपचाराधीन हैं। (एजेंसी)