4291 new cases of Kovid-19 in Delhi, 34 patients died
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 13,658 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,24,165 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 142 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,235 पर पहुंच गयी। नए संक्रमितों में 67 स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

    स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कम से कम 11,808 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,09,587 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,881 है।

    पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,727 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 9.71 प्रतिशत है। अब तक 2,30,73,669 नमूनों की जांच हुई है। नए मामलों में मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,610 मामले आये हैं। इसके बाद त्रिशूर में 1500 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1470 मामले और एर्णाकुलम में 1448 मामले आये हैं।

    नए मामलों में 69 लोग राज्य में बाहर से आये थे और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान 12,833 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। विभिन्न जिलों के अस्पतालों में 3,88,903 लोग निगरानी में हैं। (एजेंसी)