telangana

Loading

हैदराबाद/ईटानगर. तेंलगाना में कोरोना (Corona) के 1,896 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,06,644 हो गई। वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,201 हो गई। एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में 260 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 11,267 हो गए। जबकि एक बच्चे की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 21 हो गई।

तेलंगाना के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कुल 2,06,644 मामलों में से 1,79,075 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 26,368 मरीजों को कोरोना वायरस का इलाज जारी है। बुलेटिन में सात अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को शामिल किया गया है। इसके अनुसार सामने आए 1,896 नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 294 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 211, मेडचल मल्काजगिरि में 154, नलगोंडा में 126, सिद्दिपेट में 100 नए मामले सामने आए।

उसने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 86.65 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में 260 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 11,267 हो गए। वहीं, चार वर्षीय एक बच्चे की बुधवार रात संक्रमण से मौत के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 21 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में ‘इंडिया रिजर्व बटालियन’ के दो जवान और सीमा सड़क संगठन के सात कर्मी भी शामिल है। जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 2,850 मरीजों का इलाज जारी है और 8,396 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।