22 more Covid-19 patients arrived in Assam, total cases reached 1,361

Loading

गुवाहाटी. असम में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,361 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को ट्वीट किया कि 31 मई को 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 14 नए मामले डिब्रुगढ़ जिले से सामने आए हैं जबकि धेमाजी से चार, तिनसुकिया से तीन और चराईदेव से एक मामला सामने आया है।

असम में फिलहाल 1,169 मरीज अलग अलग अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कुल 185 मरीज ठीक हो चुके हैं, चार की बीमारी की वजह से मौत हो गई और तीन कहीं और चले गए हैं। सड़क, रेल और हवाई यातायात के जरिए अंतरराज्यीय आवाजाही की इजाजत देने के बाद असम में संक्रमित की संख्या में इजाफा हुआ है।(एजेंसी)