3,949 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 62 more patients died

Loading

चेन्नई:  तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,949 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 86,000 के पार चला गया। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 62 और लोगों की मौत हुई हैं जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,141 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार को सामने आए 3,949 नए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 2,167 मामले हैं। इसके अलावा चेंगलपेट में 187, तिरुवल्लूर में 154 और मदुरई में 303 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल 86,224 मामले हैं। वहीं सोमवार को 2,212 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 47,749 हो गई है।

राज्य में अब 37,331 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य के 44 सरकारी और 18 निजी अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित 62 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 51 मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 25 जून से ही तमिलनाडु में रोजाना 3500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और पिछले दो दिनों से यह आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच चुका है। रविवार को संक्रमण के 3,940 मामले सामने आए थे।