PSA office advice to reduce corona infection, ventilated space is important
File Photo

    Loading

    बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3979 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 138 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 28.23 लाख हो गए और मृतक संख्या 34,425 पहुंच गई है।

    स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिन में 9768 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 26,78,473 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,10,523 हो गए हैं। बृहस्पतिवार को सामने आए 3979 मामलों में से बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से 969 हैं।

    शहर में 3176 लोग संक्रमण से उबरे हैं और 14 की मौत हुई है। वहीं दक्षिण कन्नड़ में 498, मैसूरु में 404, हासन में 336 मामले आए हैं। इसके अलावा, मैसूरु में 22, दक्षिण कन्नड़ में 15, बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 14, बल्लारी और धारवाड़ में 10, हासन में नौ लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में अबतक 3.33 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1,61,287 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को ही किया गया है। (एजेंसी)