Corona
File Photo

    Loading

    अमरावती. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 4,147 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 38 और मरीजों की मौत हो गई।

    बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमण के 18,75,622 मामले सामने आ चुके हैं, 12,566 मरीजों की मौत हो चुकी है और 18,16,930 लोग ठीक हो चुके हैं।

    बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 46,126 रह गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रकाशम और कृष्णा जिले में संक्रमण की दर छह प्रतिशत है। राज्य के तीन जिलों में यह दर पांच प्रतिशत से अधिक है और तीन अन्य जिलों में संक्रमण की दर चार प्रतिशत से अधिक है। (एजेंसी)