corona

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,063 नए मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,54,010 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। 

    सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,750 हो गई है। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,185 है। 

    बयान में कहा गया है कि प्रदेश में 2,475 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 11,12,758 हो गई है। 

    शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 63,240 नमूनों की जांच की गयी और 8.01 फीसदी लोग संक्रमित पाये गए। प्रदेश में अब तक 1,36,41,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है।