65 new cases of covid-19 were reported in Puducherry, the total number of infected crosses 1,000

Loading

पुडुचेरी. पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए 62 मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इसके अलावा कराइकल, माहे और यनम में पिछले 24 घंटे में एक-एक मामला सामने आया है। इसके अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 1,009 पहुंच गई है, इसमें पुडुचेरी के उन दो मरीजों को शामिल नहीं किया गया है जिनका इलाज पड़ोसी जिले तमिलनाडु के विल्लुपुरम में हो रहा है।

केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 515 मरीजों का इलाज चल रहा है और वहीं 480 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। पिछले दो दिनों से यहां किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और अब भी मृतकों की संख्या 14 है। स्वास्थ मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल कोविड-19 की जांच में सरकार को सहयोग देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ निजी कॉलेजों ने मौखिक तौर पर कहा है कि वह कोविड-19 जांच के लिए सरकार के प्रयास में भागीदारी के लिए इच्छुक नहीं है।(एजेंसी)