Thermal scanning started at Manpa headquarters, staff appointment at each entrance

Loading

पणजी. गोवा में महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 71 हो गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने रविवार को यह जानकारी दी। गोवा में अभी 27 मरीजों का उपचार चल रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के पांचवें चरण के बारे में उन्होंने कहा कि रात के कर्फ्यू में नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ढील दी गई है। उन्होंने कहा,‘‘आठ जून से दिशानिर्देशों में ढील दी जाएगी।” गोवा में संक्रमण के 71 मामले सामने आए हैं, 44 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है और 27लोगों का उपचार चल रहा है। अब तक 19,491नमूनों की जांच की चुकी है। (एजेंसी)