Corona Death PTI
PTI Photo

    Loading

    बेंगलुरु. चार महीने से अधिक समय के बाद, कर्नाटक (Karnataka) में कोविड​​-19 (COVID-19) से संबंधित मौतों की संख्या सौ से नीचे रही। राज्य में रविवार को इस बीमारी से 89 मौतें हुईं, जबकि संक्रमण के 3,604 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,34,630 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

    रविवार को संक्रमण से 89 लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,743 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,042 है, जबकि 7,699 लोगों के ठीक होने के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,98,822 हो गई।

    बेंगलुरु शहरी जिले में सबसे अधिक 788 मामले आए और 11 मौतें हुईं। शहर में अब तक संक्रमण के 12,11,430 मामले आए हैं और 15,581 मौतें हुई हैं। जिले में 63,473 मरीजों का इलाज चल रहा है। विभाग ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर 3.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। (एजेंसी)