परीक्षा के कारण कुल 32 छात्र कोरोना से संक्रमित

Loading

बेंगलुरु. देश में कोविड-19 के मरीजों ने अब तक का सबसे उच्चांक पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 22,771 नए मरीज पाए गए है। वहीं 442 लोगों की मौत हो गई है। इसलिए देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 48 हजार 315 पर पहुंची है। साथ ही कोरोना से 18 हजार 655 लोग जान गवा चुकें है। इसी बिच एक चौंकादेनेवाली  घटना सामने आई है। कर्नाटक में परीक्षा देने के बाद कुल 32 छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए है। 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण देशभर में मार्च महीने से ही सभी स्कूल और कॉलेज बंद है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया था। हालांकि कर्नाटक बोर्ड ने कुछ दिनों पहले SSLC की परीक्षा की थी। जिसके बाद यह परीक्षा देने वाले कुल 32 छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए है। इसलिए छात्रों के पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डर का माहौल बना है।  

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में यह परीक्षा लगभग 8 लाख छात्रों ने दी है। 25 जून से यह परीक्षा आयोजित की गई थी। एक अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल ने इसकी खबर दी है।