Five killed, 18 injured due to lightning in Panna district of MP
File Photo

    Loading

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दो जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इस बीच, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई।

    एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पूर्वी वर्धमान जिले में बिजली गिरने से एक महिला सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

    अधिकारी के मुताबिक पूर्वी वर्धमान जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। ये सभी लोग उस समय खेतों में काम कर रहे थे। इस बीच, भारी बारिश के कारण दक्षिण बंगाल के सात प्रभावित जिलों हुगली, पुर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम और पश्चिम वर्धमान में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गयी।

    गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों में आई बाढ़ के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। (एजेंसी)