Bengaluru police apprehend 20 African citizens living without valid documents

Loading

बेंगलुरू. बेंगलुरू पुलिस को मंगलवार को चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत बिना वैध दस्तावेज के रह रहे 20 अफ्रीकी नागरिको के बारे में पता चला है और इन लोगों के साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका जतायी है। प्रदेश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी । राज्य के गृहमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने बताया कि केन्द्रीय अपराध शाखा की 120 सदस्यों की एक टीम ने विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने के खिलाफ चलाए एक अभियान के तहत मंगलवार की सुबह शहर के हेन्नूर, बगलूर और कोथानपुर इलाकों में छापेमारी की और 85 विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की।

इस दौरन 20 अफ्रीकी नागरिक बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के रहते पाए गए । उन्होंने ने कहा, ‘‘ उनके पास से नकली भारतीय रुपया, अमेरिकी डॉलर, ब्रिटेन पौंड और कुछ लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं और इनके साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका है। आगे की जांच जारी है।” मंत्री ने बेंगलुरू पुलिस आयुक्त कमल पंत को शहर में गैरकानूनी तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करने को कहा।(एजेंसी)