कैलाश विजयवर्गीय, तेजस्वी सूर्य समेत भाजपा नेताओं के ऊपर हिंसा फ़ैलाने का मामला दर्ज

Loading

सिलिगुड़ी: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में अभी छह महीने से का समय बचा हुआ है. लेकिन उसके पहले सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trunmool Congress) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) के बीच लड़ाई तेज हो गई है. सात दिसंबर को सिलिगुड़ी में हुई हिंसा को लेकर बंगाल पुलिस ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(kailash Vijayvargiya), युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) पर मामला दर्ज कर लिया है.

ज्ञात हो कि सात दिसंबर को भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था, नौकरी समेत तमाम मुद्दों को लेकर रैली का आयोजन किया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में आयोजित इस रैली जैसे ही सिलीगुड़ी के तीन लेन चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चाबंदी करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत होगी थी.