भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी में एक लड़की को डूबने से बचाया। यह घटना जम्मू-कश्मीर के अखनूर जिले की है। इस घटना के बारे में बताते हुए लड़की ने कहा कि, जब वह चिनाब नदी के आसपास से तस्वीरें ले रही थी, तब उसका पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी। जिसके बाद सेना ने उसे बचाया। जान बचाने के लिए पीड़ित और उसके परिवार ने सेना को धन्यवाद दिया।
अन्य राज्य
Published: January 20, 2021 06:00 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
