Bus carrying migrant workers from Kerala overturned in West Bengal, seven injured

Loading

बालासोर. देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी श्रमिकों को पश्चिम बंगाल ले जा रही बस के शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में पलट जाने से कम से कम सात लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस 38 यात्रियों को कोलकाता ले जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बालासोर शहर के निकट फिसल कर पलट गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बचाया।

घायलों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी कामगार पश्चिम बंगाल लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। शेष यात्रियों को सामाजिक दूरी संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए एक अस्थायी शिविर में रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को किसी अन्य बस से उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।(एजेंसी)